Published on September 8, 2022 1:15 pm by MaiBihar Media
21 सितंबर को होने वाली 67वीं बीपीएससी प्रांरभिक परीक्षा के लिए 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 21 सितंबर को राज्य के विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in या www.onlinebpsc.bih.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस संबंध में बीपीएससी ने बुधवार को सूचना जारी कर दी। आपकों बता दें कि इस परीक्षा को लेकर सारी तहर की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। अभ्यर्थियों के एडमिड कार्ड 14 सितंबर को आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
20 नवंबर को होगी बीपीएससी निम्नवर्गीय लिपिक मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा
वहीं बीपीएससी में 24 निम्न वर्गीय लिपिक बहाली के लिए मुख्य परीक्षा 20 नवंबर को आयोजित कराने का फैसला लिया है। इस संबंध में बीपीएससी ने बुधवार को सूचना जारी कर दी। प्रारंभिक परीक्षा में 140 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 1 सितंबर से 15 सितंबर तक निर्धारित है।
38 कला व संस्कृति पदाधिकारी नियुक्ति मुख्य परीक्षा 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक
38 कला व संस्कृति पदाधिकारी नियुक्ति के लिए मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगी। इस संबंध में बीपीएससी ने बुधवार को सूचना जारी कर दी। प्रारंभिक परीक्षा में 247 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसके पहले 29 जनवरी को पटना के 3 परीक्षा केंद्रों पर हुई प्रारंभिक परीक्षा में 956 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।