Published on August 18, 2022 1:06 pm by MaiBihar Media

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में बदमाशों ने ग्राहक CSP केंद्र में लूट की घटना को आंजम दिया है। आपकों बता दें कि ये बदमाश केंद्र में ग्राहक बनकर गए थे और पांच लाख पचास हजार रुपए लूटकर भाग निकले। यह घटना एसबीआई के सीएसपी केंद्र से हुई है। वहीं इस लूट की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौक पर पहुंचकर जांच में जुट गई।जानकारी के अनुसार लूट की घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा बाजार की है। वहीं बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों ने हवाई फायरिंग की।

दो बाइक से पहुंचे थे 6 की संख्या में लूटेरे
जानकारी के अनुसार पीड़ित संचालक फैजुल्लाहपुर गांव के कन्हैया कुमार साह हैं। बताया जा रहा है कि सीएसपी पर सुबह करीब दस बजे दो बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने सीएसपी केंद्र में प्रवेश करते ही हथियार के बल पर ग्रिल खुलवाकर अंदर प्रवेश कर गए। सीएसपी संचालक को धमका कर कैश काउंटर में रखे गए 5.50 लख रूपए गमछा में बांधकर बाहर निकले। उसके बाद बाइक पर सवार होकर दक्षिण की तरफ भाग निकले।

यह भी पढ़ें   छपरा : युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अगले माह होने वाली थी शादी

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा जा रहा है। ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। कन्हैया कुमार साह ने बताया कि सभी अपराधी चेहरे पर मास्क लगाए थे। जिसकी वजह से पहचान नहीं की जा सकी। जिस वक्त अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। उस समय सीएसपी में ग्राहक भी मौजूद थे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.