Published on August 18, 2022 12:14 pm by MaiBihar Media
बुधवार शाम लालू यादव पटना पहुंचे। जसके बाद राजद विधायकों, नेताओं-समर्थकों ने लालू-राबड़ी के पुराने दिनों के शासन वाले अंदाज में ढोल-नगाड़े और फूल बरसाकर एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक स्वागत किया। वहीं विधि मंत्री बने कार्तिकेय सिंह पर जारी कथित वारंट को लेकर लालू यादव ने कहा- कि सुशील मोदी क्या बोलते हैं उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सुशील मोदी झूठे आदमी हैं। ऐसा कोई मामला नहीं है। बिहार में शासन में आने के बाद लालू ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला- 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हटाएंगे।
लालू से राबड़ी आवास में मिले सीएम नीतीश कुमार, जाना हालचाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की रात राबड़ी आवास पहुंचे और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे लालू यादव से मुलाकात की व उनका हालचाल जाना। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री हाल ही में बने अपने मंत्रिमंडल और राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति पर विशेष बातचीत की।
कुछ दिन पहले ही सीढ़ी चढ़ते गिर गए थे लालू यादव
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले राबड़ी आवास में सीढ़ी चढ़ते हुए गिर गए थे। जिससे कंधे की हड्डी टूट गई और कमर में भी हल्का हेयर लाईन फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद दी गई दवाइयों से उनकी सेहत और ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां जाकर सीएम नीतीश कुमार ने बीमार लालू यादव का हालचाल जाना था। फिर लालू यादव को पारस अस्पताल से दिल्ली एम्स रेफर किया गया था।