Published on August 18, 2022 11:20 am by MaiBihar Media
राज्य के किसानों को हर हाल में 16 घंटे लगातार बिजली देने के लिए व्यवस्था करें। इस बार जो किसान बहुत कम बारिश के चलते खेती नहीं कर पाए हैं, उनको हरसंभव मदद कों। सूखे के स्थिति का प्रखंडवार आकलन करें ताकि किसानों को मदद की जा सके। ये निर्देश सीएम ने राज्य में सुखे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिया।
123 प्रखंडों की हालत बहुत खराब
बैठक में आपदा प्रबंधन व जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने 1 जून से 17 अगस्त तक हुई बारिश की व्यापक जानकारी दी। उनका कहना था कि अररिया, किशनगंज व सुपौल को छोड़कर बाकी 35 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। 20 जुलाई तक 212 प्रखंड ज्यादा प्रभावित थे। अब ऐसे प्रखंडों की संख्या 123 है। उन्होंने नहरों से सिंचाई के लिए दिए जा रहे पानी के बारे में भी बताया; कृषि विभाग के सचिव का कहना था कि अब तक 27099 लोगों को डीजल अनुदान दिया गया है।
डीजल अनुदान देने में लाएं तेजी
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों को डीजल अनुदान देने में और तेजी लाएं ताकि किसानों को राहत पहुंचाई जाए। जहां धान की रोपनी हुई है, उसको हर हाल में बचाने की कोशिश करें। वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द बीज दिया जाए। हम किसानों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसानों को आश्वस्त करना होगा कि आपदा की स्थिति में सरकार उनको पूरी मदद करेगी।