Published on August 5, 2022 12:51 pm by MaiBihar Media
सारण में शराब ने एक बार फिर तबाही मचाना शुरू कर दिया है। जिले के मकेर में शराब पीने से आज शुक्रवार को दो और लोगों की मौत हो गई। शराब पीने से मरने वालों की संख्या अबतक बढ़कर 9 तक पहुंच गई है। वहीं अबभी कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस मौत के बाद सरकारी महकमें में खलबली मची हुई है। आपकों बता दें कि 34 लोगों ने शराब पी थी। जिसके बाद 25 लोगों को छपरा व पीएमसीएम में भर्ती कराया गया था। वहीं बीमार लोगों में 14 लोगों की आंख रोशनी चली गई है। अस्पताल में इलाज करा रहे गंभीर लोगों ने भी शराब पीने की बात कही है।
पुलिस ने एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि शराब पीने से मौत होने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली खलबली मच गई। मामले की जांच करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम व जिलाधिकारी आननफानन में गांव पहुंचे। वहीं परिजनों ने शराब पीने की बात अधिकारियों को बताई। शराब का सेवन करने पर मढ़ौरा इंस्पेक्टर व राधेश्याम प्रसाद व मकेर के थानाध्यक्ष ने निशानदेही पर धंधेबाज सोनहों भाथा निवासी विश्वकर्मा महतों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने कुछ और संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। जिनसे इन मामलों में पुछताछ कर रही है।
सुबह से ही करने लगे कम दिखने की शिकायत
परिजनों ने कहा कि गुरुवार की सुबह से ही जब ये लोग शराब पीकर आए तो आंख से कम दिखने की शिकायत की। उल्टियां करने लगे व शरीर में घबराहट होने लगी। परिजनों ने कहा कि पेट में दर्द की शिकायत कर कराहने लगे। सुबह 10 बजे के बाद इसका असर काफी दिखने लगा तो परिजनों को इस बात की जानकारी दी। कुछ परिजनों ने पुलिस के लफड़े से बचने के लिए अपने परिजनों को स्थानीय चिकित्सक से दिखाया पर मामला बिगड़ता गया। जिसके बाद आनन-फानन में छपरा लेकर भागे।
डीएम एसपी ने ग्रामीणों से की बताचीत
वही जिलाधिकारी व एसपी ने परिजनों से इस पूरे मामले पर जानकारी ली। गांव में पहुंचक डीएम व एसपी ने ग्रामीणों से भी बातचीत की। जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि ग्रामीणों ने अनुसार लगभग 36 लोग बीमार है। शव को पस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात का पता चल पाएगा। वहीं इस घटना पर एसपी ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि जहरीली शराब पीने से ही मौत हुई है। शराब धंधेबाजो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।