Published on August 4, 2022 1:52 pm by MaiBihar Media
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने एक पुजारी को पेट में गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली लगने के बाद पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि पुजारी को गोली मारने का कारण क्या हो सकता है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आनन-फानन में पीड़ित को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने पूजारी की हालत को गंभीर बतातो हुए पटना रेफर कर दिया । आपकों बता दें कि यह घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव की है।
मोती छापर गांव के रहने वाले है पूजारी
घायल पुजारी की पहचान रघुनाथपु क्षेत्र के सुल्तानपुर मोती छापर गांव निवासी हरिनाथ पांडे के रूप में हुई हैं। लोगों ने बताया कि हरीनाथ पांडे पूजापाठ करा कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही मीरपुर गांव के समीप पहुंचे तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वहीं इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश आराम से मौके से भाग निकले। इधर वरदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। ताकि अपराधियों की पहचान हो और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
आपको बता दें कि लगातार हो रही आपराधिक वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही मैरवा के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप अपराधियों ने बाइक सवार खड़खड़िया गांव निवासी जगरनाथ तिवारी का 45 वर्षीय पुत्र रमेश तिवारी को सीने व पेट में गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जिससे लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया था। लोगों ने बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आये दिन बदमाश किसी न किसी घटना को अंजा देकर फरार हो जा रहे है। गोली मारने की घटना में भी इजाफा हो रहा है।