Published on August 3, 2022 12:46 pm by MaiBihar Media
सारण जिले के पानापुर में शराब पीने से मरने वालों की खंख्या में एक बार फिर से इजाफा हो गया है। शराब का सेवन करने से दो लोगों की मौत हो गई व तीन लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को एक साथ छह लोगों ने गांव में ही समोसा, कलाकंद बर्फी व देशी शराब मंगवाया। एक साथ सभी ने शराब पीया। शराब की पार्टी खत्म कर सभी अपने-अपने घर चले गए। जहां दो लोगों की तबीयत बीगड़ गई और मौत हो गई। मरने वालों में पानापुर केक रामदासपुर गांव निवासी हरें्रद प्रासाद का 28 साल का बेटा रोहित कमार व भिखारी साह का 26 साल का बेटा मिंटू शामिल है। वहीं गंभीर रूप से बीमार रामदासपुर निवासी दीना साह का बेटा मुन्ना साह, जिपुरा गांव के रेमल दास का बेटा सुनील दास, मशरक के मदारपुर गांव का रहने वाला अजय प्रसाद का बेटा लाला प्रसाद व सुग्रीव प्रसाद का बेटा मुकेश कुमार का इलाज छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात ठेकेदार रोहित प्रसाद ने अपने राजमिस्त्रियों के साथ मिलकर सेंट्रिंग का काम खत्म कर पानापुर बाजार पर शराब पीया था। सोमवार को थाना क्षेत्र के रामदासपुर निवासी हरेंद्र प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र ठेकेदार रोहित प्रसाद की तबियत बिगड़ी। परिजन उपचार के लिए तरैया रेफरल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार की रात परिजन छपरा सदर अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ही ठेकेदार रोहित प्रसाद की मौत हो गई। वहीं रामदासपुर निवासी राजमिस्त्री भिखारी साह के 25 वर्षीय पुत्र मिंटू साह की भी तबियत सोमवार को बिगड़ी। जिसके बाद परिजन उपचार के लिए पानापुर बाजार पर निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन छपरा सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मृत राजमिस्त्री मिंटू साह का उपचार कराने के लिए रामदासपुर निवासी दीना साह का 27 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह भी साथ में गया था। लेकिन उसने उस समय ना शराब पीने की बात किसी को बताई। और ना ही अस्पताल में उपचार कराया। जब मृत राजमिस्त्री मिंटू साह के शव के साथ मुन्ना साह गांव पहुंच गया, तब उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए तरैया रेफरल अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।