Published on July 26, 2022 12:30 pm by MaiBihar Media
छपरा जिले के नगरा प्रखंड के खुदाईबाग बाजार पर मस्जिद से सटे एक दो मंजिला मकान में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपी पंचर व कपड़ा दुकान की आड़ में पटाखे की अवैध फैक्ट्री चला रहे थे। इस धमाके में मारे गए व्यक्ति के भाई रियाजु को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बाकी अन्य नौ नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब भी फरार बताए जा रहे है। वहीं पुलिस ने दो मरने वालों के उपर भी केस दर्ज किया है। नौ लोगों के अवैध फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है।
छपेमारी के दौरान बराम किए गए एक क्विंटल विस्फोटक को पुलिस ने डिफ्यूज किया है। इस मामले में जांच के लिए आई एटीएस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर और कुछ सैंपल लेकर लौट गई है पर अबभी डेढ़ से दो क्विंटल सुतली व बारुद के अवशेष बचे है। जो पुलिस की निगरानी में है।
खैरा थानाध्यक्ष ने दर्ज कराई एफआईआर
घटना को लेकर खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में अवैध रूप से पटाखा कारखाने को चलाने का आरोप लगाते हुए कुल नौ लोगों को आरोपित किया है। आरोपित लोगों में खुदाईबाग बाजार खैरा निवासी साबिर अली, मुलाजिम मियां, रियाजुद्दीन उर्फ निरहुआ, नूर मोहम्मद, मोहम्मद नुमान, राजेश्वर चौधरी, रुस्तम मियां, इस्लाम मियां उर्फ दादा का नाम शामिल है