Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media
पेगसस जासूसी प्रकरण और फोन टैपिंग के मामले में आगामी 22 जुलाई को बिहार कांग्रेस के नेताओं द्वारा राजभवन मार्च किया जाएगा। इस बाबत बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्य प्रमुख नेताओं, पत्रकारों और न्यायाधीशों की फोन टैपिंग नागरिक अधिकारों का हनन है। जासूसी का काम करके सरकार द्वारा निजता का हनन किया जा रहा है।
वहीं, प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा वरिष्ठ नेता गण कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व विधानपार्षद सहित प्रदेश के प्रमुख नेताओं द्वारा राजभवन मार्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तानाशाहों की तरह अपने फायदे के लिए विपक्ष और प्रमुख लोगों को निशाने पर लेकर उनके संवैधानिक अधिकारों की हत्या करने पर उतारू हैं। बता दें कि इस मामले में, केंद्र की मोदी सरकार घिरती नज़र आ रही है।