Published on July 9, 2022 2:37 pm by MaiBihar Media
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में पति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पत्नी को काट दिया और घर से दूर जाकर एक पेड़ से आत्महत्या कर ली । घटना बेनीबाद के बलौर निधि गांव की है इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मृतकों की पहचान दर्जी कुलदीप दास (50 वर्ष) व उसकी पत्नी राजकुमारी देवी (35) के रूप में की गई। राजकुमारी का शव घर आंगन में खून से सना पड़ा था व बेटा-बेटी दोनों मृत मां के पास बैठकर रो रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तेज धारदार हथियार बरामद कर लिया। कुलदीप के शरीर व कपड़े पर खून के छींटे भी थे। लोगों ने बताया कि कुलदीप ने राजकुमारी से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी ने सुसाइड कर लिया था।
घटना के बारे में दंपती के छोटे बेटे जो दस साल का है वह पुलिस को बताया कि देर रात पापा व दो अन्य आदमी आए। मां को पकड़ कर सभी काट रहे थे। सुबह जब बहन पूजा (15 वर्ष) जगी तो मां का शव देख रोने-चिल्लाने लगी। फिर बहन को सारी बात मैने बताई।
ग्रामीणों के अनुसार पेशे से दर्जी कुलदीप अपने सिलाई सेंटर पर ठीक से काम भी नहीं कर रहा था। रोज शराब पीकर घर आने के कारण पत्नी से विवाद होता था। कुलदीप की पहली पत्नी की मौत 20 साल पूर्व हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया पहली पत्नी भी कुलदीप के नशा करने के कारण आत्महत्या कर ली थी। पहली पत्नी से दो बेटियां है, जिनकी शादी हो चुकी है। दूसरी पत्नी राजकुमारी से दो बेटी व एक बेटा है।