Published on July 1, 2022 10:48 am by MaiBihar Media
डीआरआई पटना की टीम को सूचना मिली थी कि सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस से कुछ लोग तस्करी का सोना लेकर यात्रा कर रहे हैं। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर ट्रेन के गया पहुंचने पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को 81 लाख 60 हजार रुपए के एक किलो छह सौ ग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह सोना बंगाल से डेहरी ऑनसोन जा रहा था।
पुलिस की टीम ने तलाशी ली जिसके में 13 पीस अलग-अलग आकार के गोल्ड बार बरामद किए गए। जिसके बाद सोने को वजन किया गया। जिसमें सोना एक किलो छह सौ ग्राम पाया गया। इन तीनों तस्करों के पास इसका कोई कागजात नहीं था। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान ट्रेन के कोच नंबर नंबर एस-3 की सीट से आशीष राज विशाल कुमार, राजन सोनी सियालदह से डेहरी-ऑनसोन जा रहे थे। जिसके बाद टीम सीट के पास पहुंची व पूछताछ करने लगी। कोई भी सोने के बारे में कुछ नहीं बता रहा था। जिसके बाद शंका होने पर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। जहां सभी ने सोना होने की बात स्वीकार की।