Published on June 28, 2022 12:39 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में ग्राहक बनकर आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बिलरपुर- बाला पुल के समीप की है। जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक को बंधक बनाकर हथियार के बल पर चार लाख पचास हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के घरों और बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं ताकि बदमाशों का पता चल सके। वहीं इस लूट की सूचना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया गया कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपूर में आजवीनगर पंचायत की मुखिया मदन राय की पत्नी माला देवी के नाम से वर्षों से सीएसपी का संचालन हो रहा है। मंगलवार को दोपहर करीब 1:30 बजे सीएसपी पर स्टाफ सूरज शर्मा बैठे थे और केंद्र में पहुंचे ग्राहकों को डिल कर रहे थे । इस बीच एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी सीएसपी के अंदर प्रवेश किए। अपराधियों ने सीएसपी में अंदर जाते ही पहले सुरेश शर्मा का मोबाइल छिया। उसके बाद हथियार का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने लैपटॉप भी उठा लिया। सीएसपी संचालक ने बताया कि तीनों अपराधी मुंह बांधे हुए थे।
लूट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन महकमे में खलबली मच गई। आपकों बता दें कि जिले में लूट की घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है। जो पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। आये दिन अपराधी लूट की वारतात को अंजाम देकर निकल जा रहे है। वहीं इस घटना के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लूट की घटना को लेकर सघनता से जांच की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।