Published on June 26, 2022 2:23 pm by MaiBihar Media
इस बार इंटर में नामांकन के लिए स्टूडेंट्स को ऑन स्पॉट एडमिशन का भी विकल्प दिया जाएगा। जिससे छात्रों को काफी राहत मिलने वाली है। कॉलेज अपने स्तर से स्टूडेंट्स का नामांकन संस्थान में कर पाएंगे। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तिथि का निर्धारण किया जाएगा।
कॉलेजों को नामांकन के लिए संबंधित स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन ओएफएसएस पोर्टल पर कराना होगा। लेकिन यह तभी होगा, जब तीन बार कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी होने के बावजूद शैक्षणिक संस्थान में सीटें खाली रह जाती हैं। बिहार बोर्ड ने इंटर-2022 में नामांकन के लिए गाइडलाइन निर्धारित कर दी है। इसमें तय किया गया है कि तीन बार बोर्ड की ओर से कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी होगी।
इसी आधार पर बारी-बारी से नामांकन के लिए तिथि का निर्धारण होगा। आवेदक को अपने नामांकन के लिए चयनित संस्थान की सूचना मोबाइल पर दी जाएगी। सूचना के बाद स्टूडेंट्स को ओएफएसएस पर जाकर अपना इंटीमेशन लेटर डाउनलोड करते हुए प्रिंट करना होगा। स्टूडेंट्स के चयन की सूचना एसएमएस, ईमेल और ओएफएसएस पोर्टल से दी जाएगी। शिक्षक नवीन कुमार ने बताया कि संस्थान के सूचना पट्ट पर भी चयनित स्टूडेंट्स की सूची मौजूद होगी।