Published on June 21, 2022 10:50 am by MaiBihar Media

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य सरगना सोनीपत के प्रियव्रत उर्फ फौजी समेत 3 हमलावरों को पुलिस ने गुजरात के कच्छ इलाके से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को रव‍िवार को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस उसी दिन से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही थी।

हत्या के 21 दिन बाद पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 3 पिस्टल, असॉल्ट राइफल, 8 ग्रेनेड, ग्रेनेड लांचर और 50 कारतूस को बरामद किया हैं। पुलिस के अधिकारियों ने बतया कि हत्या से पहले और बाद में, हमलावर लगातार कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से संपर्क साधे हुए थे।

यह भी पढ़ें   कोरोना के पहले XE वैरिएंट केस को लेकर जानिए क्या बोला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हत्यारों ने कई बार मूसेवाला की रेकी की। फिर इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने गोली चलाने के बाद यह आश्वस्त किया कि मूसेवाला की मौत हो चुकी है, तब मौके से फरार हुए।


पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि छह शूटर्स ने इस हत्या को अंजाम दिया। हत्या के लिए एक बोलेरो गाड़ी का उयोग किया गया था। जिसे खुद फौजी चला रहा था। उसके साथ सवार मनप्रीत मन्नू ने सबसे पहले गोली चलाई जिसके बाद सभी शूटर गोलियां बरसाने लगे।

यह भी पढ़ें   रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, विस्फोटक सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.