Published on June 20, 2022 1:41 pm by MaiBihar Media
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें सीवान जिले के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह दु:खद घटना रविवार को हुई। मृतकों की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र कोदई गांव निवासी शिव शंकर मिश्र के पुत्र अखिलेश मिश्र, उनकी पत्नी बबीता देवी, भतीजी ज्योति व बेटी प्रियांशी कुमारी के रुप में की गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दु:खद घटना के बाद रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि अखिलेश जयपुर से अपनी नई टाटा सफारी कार से जयपुर से सीवान आ रहे थे। जिसमे परिवार के अन्य लोग भी बैठे थे। गाड़ी को छोटे भाई संतोष ड्राइव कर रहे थे । जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
लोगों ने बताया कि अखिलेश के सबसे छोटे भाई विकास की शादी 22 जून को थी। जिसमें शामिल होने के लिए सभी अपने गांव आ रहे थे। तभी लखनऊ-आगरा हाईवे पर हसनगंज के पास एक टेलर से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि इसी आठ जून को नई कार अखिलेश ने खरीदी थी जिसमें सवार होकर सभी आ रहे थे। एक ही परिवार के सभी 4 लोगों की मौत के बाद से शादी की खुशियां मातम में बदल चुकी हैं। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।