Published on June 17, 2022 4:01 pm by MaiBihar Media
सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार के द्वारा लाई गई योजना अग्निपथ का विरोध जहां युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। वहीं, अब इस विरोध में राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी केंद्र को घेरने की योजना बनाई है। भाजपा को छोड़ कर बिहार की सभी पार्टियां युवाओं के साथ है। जदयू ने जहां कल इस योजना पर विचार करने को सलाह दिया वहीं, आज चिराग पासवान ने भी वार्ता कर सरकार को इस योजना पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है। वहीं, बड़ी खबर है कि राजद ने आज प्रेस वार्ता कर युवाओं के साथ जाने को कहा है और बिहार बंद का आह्वान किया है।
खबर के मुताबिक आज आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने 18 जून को बिहार बंद का सुबह ही आह्वान किया है। इन संगठनों ने मोदी सरकार को 72 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती, तो 18 को बिहार बन्द और फिर भारत बंद की ओर बढ़ेंगे। वहीं आरजेडी ने भी 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया है। छात्र-युवा नेताओं ने कहा कि यदि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती, तो बिहार बंद के बाद भारत बंद की ओर कदम बढ़ाया जाएगा।
यह कैसा मजाक है कि महज 4 साल काम करने के बाद जब युवाओं की असली जिंदगी शुरू होगी, तब उन्हें रिटायर्ड कर दिया जाएगा। हमारी मांग है कि कृषि कानूनों की तरह इस योजना को अविलंब रद्द किया जाए और बिना किसी देरी के सशस्त्र बलों में नियमित भर्ती की बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए।
बताते चले कि राजद युवाओ के साथ सोशल मीडिया पर कल से ही एक्टीव है और राजद ने आज भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि “पुरानी पेंशन योजना किसने बंद की-BJP
पूँजीपतियों और ठेकेदारों की पार्टी-BJP
सबसे अधिक चंदा किस दल के पास-BJP
सेना/रेलवे में ठेकेदारी प्रथा किसने शुरू की-BJP
नोटबंदी के बाद हर जिले में जमीन खरीदी-BJP
देश के हर जिले में किसका कार्यालय-BJP
युवाओं को माँग कहाँ रखनी चाहिए-BJP कार्यालय”