Published on June 16, 2022 12:50 pm by MaiBihar Media
सूबे में मानसून का प्रवाह दक्षिण बिहार की तरफ बढ़ रहा है। जिसको लेकर राज्य 16 जून को बिहार के 26 जिले में ग्रीन और 12 में ब्लू अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, 17 जून को 11 जिले में ग्रीन और 27 जिलों में ब्लू अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक ग्रीन अलर्ट में एक जिले के कुछ स्थानों पर और ब्लू अलर्ट में जिले के अधिकांश हिस्से में बारिश होने का संकेत हैं। इसके साथ ही बिहार के उत्तरी हिस्से में 900 मीटर ऊपर पिछले डेढ़ महीने से पूर्वी और दक्षिण-पूर्व और दक्षिण हिस्से में पिछले 12 दिनों से पछुआ हवाएं चल रही है।
तीन दिनों तक बरिश होने के आसार
मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तरी हिस्से में पिछले 10 दिनों से पूर्व से पश्चिम की तरफ बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम तक ट्रफ रेखा जा रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार में प्रवेश कर रही है और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झाऱखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए मणिपुर तक नमी का प्लेट बना हुआ है। जिसके प्रभाव से 16,17 और 18 जून को बिहार के सभी हिस्से में तेज हवा, वज्रपात के साथ ही बारिश होने के आसार है।