Published on June 15, 2022 10:44 am by MaiBihar Media
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से को दूसरे दिन भी ईडी ने पूछताछ की। राहुल से मंगलवार सुबह 11:30 बजे पूछताछ शुरू हुई जो 4 घंटे चली। दोपहर 3:30 बजे वे लंच ब्रेक पर गए और 4:30 बजे ईडी ऑफिस लौटे। रात 9 बजे तक उनसे 40 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। आपको बता दें कि सोमवार को उनसे 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई थी। दो दिन में उनसे 18 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है।
पूछताछ में जाने से पहले धरने में शामिल हुए राहुल गांधी
वहीं राहुल पूछताछ के लिए जाने से पहले कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के धरने में शामिल हुए। जहां राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी जमकर विरोध जताया। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कई सांसदों और नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। जिन्हें अलग-अलग थानों में रखा गया।
ईडी को जांच का अधिकार ही नहीं: चिदंबरम
ईडी की जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए चिदंबरम ने कहा कि अनुसूचित अपराध और एफआईआर के बिना, ईडी के पास पीएमएलए के तहत जांच शुरू करने का अधिकार ही नहीं है। पीएमएलए के तहत कौन सा ‘अनुसूचित अपराध’ है, जिसकी ईडी जांच कर रही है? किस पुलिस एजेंसी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की?।
केंद्र सरकार तानाशाही पर उतरी : बघेल
वहीं इस कार्रवाई के बाद बघेल ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है और कांग्रेस नेताओं से व्यवहार किया जा रहा है, वह तानाशाही रवैया है। केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर आई है। राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान ईडी के वे ही तीन लोग मौजूद थे, जिन्होंने कल उनसे पूछताछ की थी।