Published on June 14, 2022 12:48 pm by MaiBihar Media
छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में पानापुर से बड़े ही धूमधासे बारात पहुंची। बारातियों का लड़की पक्ष वालों ने स्वागत किया। नाच-गाने के साथ लड़की के दरवाजे पर बारात लगी। जिसके बाद सभी बाराती महफिल में चले गए। वहां नाश्ता पहुंचाया गया। जहां नाश्ता को लेकर लड़की पक्षवालों से तू-तू मैं-में होने के बाद दोनों पक्ष के बीच जमकर लात-घूसे चले। इस मारपीट में 12 लोग घायल हो गए। घायल लोगों में दो युवक का इलाज मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।
टोटहां जगतपुर से 12 जून को आई थी बारात
जानकारी के अनुसार पानापुर के टोटहां जगतपुर के नागेंद्र राय के पुत्र की बारात 12 जून को मशरक के दुरगौली गांव निवासी गोपी राय के घर आई थी। सभी बाराती महफिल में पहुंचे, लड़की वालों ने मिठाई से भरा नाश्ते का डब्बा महफिल में पहुंचाकर बराती वालों को दिया गया। जिसका स्वाद बारातियों को अच्छा नहीं लगा। जिसके बाद लड़का पक्ष का मिठाई का पैकेट पर नजर पड़ी। जिसपर एक्सपायरी डेट देखा गया। जिसके बाद मामला बिगड़ गया।
गुरहेथी में गए बारातियों ने कि खराब मिठाई की शिकायत
गहना को चढ़ाने के बाद बाराती पक्ष वालों की तरफ से लड़की पक्ष वाले के समक्ष खराब नाश्ता कराने की शिकायत की गई तो इस बात को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी। इसी बीच दोनों पक्ष भिड़ गए। बाराती पक्ष के द्वारा मशरक थाना में आवेदन दिया है।