Published on May 29, 2022 12:46 pm by MaiBihar Media
शनिवार को कैमूर के करकटगढ़ जलप्रपात पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि इको टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए इस प्लेस को और विकसित किया जाएगा। पहाड़ी की गोद में बसे इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करकटगढ़ जलप्रपात को विकसित किया जाएगा। इसके लिए जिले के आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सीएम ने कहा कि कोरोना की वजह से रुके हुए विकास कार्यों को एक बार फिर से शुरू करने के लिए विचार विमर्श किया गया है।
स्कूली छात्रों को भी परिभ्रमण के लिए भेजा जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। स्कूली छात्रों को भी परिभ्रमण योजना के तहत इन क्षेत्रों के अवलोकन के लिए भेजा जाएगा।
सैलानियों का भी रखा जाएगा ख्याल
शनिवार को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से करकटगढ़ जलप्रपात पहुंचे थे । मुख्यमंत्री हेलीपैड से सीधे करकटगढ़ जलप्रपात पहुंचे। जहां उन्होंने पार्क का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सैलानियों व पर्यटकों को जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।