Published on May 27, 2022 12:42 pm by MaiBihar Media

गोण्डा जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग के कारण प्री नॉन इण्टरलॉकिंग का कार्य रेलवे द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर आज 27 मई शुक्रवार को यहां से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों को फिलहाल के लिए निरस्त किया जा चुका है। बरौनी जंक्शन से लखनऊ के लिए जानेवाली 15203/15204 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस शुक्रवार 27 मई को निरस्त की गई है। वहीं 12530/12529 लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को यार्ड रिमाडलिंग में प्री नॉन इण्टरलॉकिंग का काम होने के चलते रद्द किया गया है। आपकों बता दें कि ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि काम को तेजी से किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके।

छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस भी रद्द
गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी व 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस व 05451 रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें   अनंत चतुर्दशी पर मंदिरों में भक्तों ने की सामूहिक पूजा-अर्चना, भक्ति भाव में डूबे लोग

बेहतर सुविधा के लिए लगातार हो रहा प्रयास
वाराणसी मंडल के अघिकारियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन बेहतर यात्रा के लिए लगातार प्रयत्नशील रहता है। ट्रेनों में साइडिंग वेंडिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। वहीं ट्रेन के निरस्त होने की सूचना से यात्रियों को अब फिलहाल कोई दूसरा विकल़्प तालाश करने की जरूरत महसूस होने लगी है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.