Published on May 26, 2022 1:07 pm by MaiBihar Media
गया जिले के आमस के पथरा गांव में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी इलाज के दौरान पथरा निवासी कैलाश पासवान की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर एएनएमएमसीएच में इलाज करा रहे औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में हुए शराब कांड के एक और पीड़ित सुभाष ने दम तोड़ दिया।
कार्रवाई के डर से अस्पताल छोड़ भागे पांच लोग
मंगलवार को शराब पीकर बीमार हुए लोगों को गया में भर्ती कराया गया था। इनमें से पांच लोग बुधवार को अस्पताल से फरार हो गए। लोगों की मानें तो पुलिसिया कार्रवाई के भय से सभी लोग अस्पताल से फरार हो गए। वहीं फिलहाल अस्पताल में सात लोगों का इलाज चल रहा है।
तस्करों के खिलाफ चल रही है पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद शराब के धंधेबाज नन्हक यादव उर्फ मुकेश यादव सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
की जाएगी कड़ी कार्रवाई : केके पाठक
वहीं मद्य निषेध विभाग का अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि शराबियों व शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धंधेबाजों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल गया की घटना पर पुलिस नजर बनाएं हुए है।