Published on May 20, 2022 11:33 am by MaiBihar Media
पश्चिम चंपारण के बगहा-पनियहवा रेल पुल पर गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सेल्फी लेते वक्त सत्याग्रह एक्सप्रेस की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवती बाल बाल बच गई। युवक व युवती दोनों रिश्ते में जीजा- साली है। बताया जा रहा है दोनों बगहा-पनियहवा रेल पुल पर सैर करने आए थे। जानकारी के अनुसार यूपी के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के गांव हिरनही खलवा टोला निवासी 34 वर्षीय तसलीन सिद्दकी अपनी साली रामकोला थाना क्षेत्र के निहाल छपरा निवासी 17 वर्षीय सबीना के संग पनियहवा पुल पर सैर करने गया था। परिजनों ने बताया कि घर से गुरूवार को सुबह 10 बजे निकले थे। सूचना पर पहुंची ने शव को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाल।
अचानक ट्रेन देख दोनों भागने लगे, पर देर हो गई
बताया जाता है कि युवक पुल के पश्चिम सिरा पर साली संग सेल्फी लेने के लिए पुल के अन्दर रेलवे ट्रैक पर जैसे ही पहुंचा कि पनियहवा की तरफ आ रही सत्याग्रह एक्सप्रेस अचानक आ गई। ट्रेन को अचानक सामने देख दोनों भागने लगे, लेकिन देर हो गयी। इसी दौरान साली सबीना को बचाने के लिये रेलवे ट्रैक से धक्का दे दिया। जिससे वो पुल का पाया पकड़ कर अपनी जान बचा ली। पर, तसलीन सिद्दकी ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
पुल पर सेल्फी लेने की है मनाही
वहीं मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पुल के अंदर जाने के साथ ही सेल्फी लेने पर रोक है। बावजूद इसके लोग जान खतरे में डालते हैं।