Published on May 20, 2022 10:57 am by MaiBihar Media
राजद सुप्रिमो लालू यादव और उनके परिवार के पटना और राजधानी दिल्ली समेत 17 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है। छापेमारी की वजह रेलवे भर्ती बोर्ड में हुई गड़बड़ी को लेकर बताई जा रही है। आपको बता दें कि पटना, दिल्ली व गोपालगंज में यह छापेमारी जारी है। वहीं इस कार्रवाई की सूचना मिलने पर पटना आवास पर पहुंचे राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वहीं मौके पर मौजूद नेताओं ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।
CBI की आठ सदस्यीय टीम राबड़ी आवास पर पहुंची
पटना में के सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर 8 की संख्या में सीबीआई की टीम पहुंची। इस दौरान आवास में किसी को भी आने-जाने से रोक है। टीम में महिला और पुरुष अधिकारी दोनों ही शामिल हैं।
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का है मामला
आपको बता दें कि ये मामला रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू रेलमंत्री थे, उस दौरान जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। CBI ने इसी मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ नया केस दर्ज किया है।