Published on May 16, 2022 9:46 am by MaiBihar Media

गर्मी का असर और हिटबेव का असर देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों को पोषाहार के रूप में कैलोरी एवं प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवश्यक बदलाव किया है। जारी पत्र में निर्देश दिया गया है आंगनबाड़ी केंद्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों को स्कूल अवधि के दौरान नाश्ते व भोजन के रूप में दो बार भोजन दिया जाएगा। इसके लिए सप्ताह के सभी दिन नाश्ते व खाने में अलग-अलग भोजन दिया जाएगा। इसके लिए सप्ताह के सभी दिन नाश्ते व खाने में अलग-अलग भोजन दिया जाएगा। नामांकित बच्चों को पोषाहार के रूप में कैलोरी एवं प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेन्यू में आवश्यक बदलाव किया गया है।

अंकुरित चना व गुड़ का किया जाएगा वितरण
आंगनबाड़ी केंद्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जिससे कि बच्चा स्वस्थ व तंदुरूस्त हो सके। विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश अनुसार बच्चों को नाश्ते में केला, पपीता जैसे मौसमी फल, दूध, अंकुरित चना व गुड़, भुना चना और मूंगफली जैसे पदार्थ दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें   बक्सर : दो थानों के सीमांकन के विवाद में घण्टों पड़ा रहा शव, जीआरपी ने नहीं ली सुध

बच्चों की सेहत दिया जाएगा ध्यान
सीडीपीओ रघुवंश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेज धूप को देखते हुए सेविका व सहायिका को निर्देश दिया गया है कि बच्चों को समय पर घर जाने के छोड़ना सुनिश्चित करेंगी। इसके साथ ही पौष्टिक पोषाहार के साथ साथ स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था केन्द्र पर रखना है।

पुलाव और खिचड़ी का वितरण
आंगनबाड़ी केंद्रों पर नए पूरक पोषाहार के रूप में बच्चों को चावल का पुलाव, रसिया, खिचड़ी, आलू-चना सब्जी के साथ चावल, सोयाबीन सब्जी व चावल, कद्दू दाल या साग दाल के साथ चावल परोसा जाएगा। यह सभी पोषाहार बच्चों के पोषण के लिए आवश्यक है। इससे बच्चों के शरीर में प्रोटीन और कैलोरी में इजाफा होता और उनका स्वास्थ बेहतर होता है।

यह भी पढ़ें   होटल में शराब व बर्थडे पार्टी से 3 नर्तकियों संग 5 युवक गिरफ्तार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.