Published on August 24, 2021 4:12 pm by MaiBihar Media
कोरोना संकट ने सभी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। वहीं, कई सुविधाओं को भी हमसे छीन लिया है। सतर्कता और सावधानी हेतु रेलवे ने फैसला किया है कि कोरोना के बीच सामान्य होते जनजीवन में ट्रेन यात्रियों को अब कंबल और बेडशीट जैसी सुविधाएं नहीं दी जाएंगी। लेकिन रेलवे ने इस सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी किया है। अगर आपको ट्रेन में यात्रा करना है और घर से बेडसीट, कंबल और तकिया ले जाना भूल गए हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। रेलवे ऐसे यात्रियों को स्टेशन पर ही कंबल और बेडशीट उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा अन्य सामग्री भी शामिल होगा।
रेलवे द्वारा इस सुविधा को मुहैया कराने हेतु कई स्टेशन पर स्टाल का निर्माण हो रहा है। हालांकि रेलवे द्वारा इसके लिए किफायती शुल्क निर्धारित किया है। इस बाबत रेलवे अधिकारियों का कहना है, कोरोना वायरस का पहली लहर आने के दौरान ट्रेन से में मिलने वाली कंबल और बेडशीट तथा पर्दा को हटा दिया गया। इससे कोरोना वायरस बढ़ने की संभावना थी। अब यात्री ट्रेनों में यात्रा करने के लिए घर से ही कंबल और बेडशीट ले जाते हैं। इससे उनके बैग में अतिरिक्त बोझ बढ़ जाता है।
खास बात यह है कि यात्रियों के हित में ख्याल रखते हुए रेलवे ने स्टेशन पर डिस्पोजेबल कंबल बेडशीट और तकिया मिलने से यात्रियों को काफी राहत होगी। डीसीआई ने बताया कि इसके लिए कई तरह के शुल्क निर्धारित किए गए हैं। सुपर लग्जरी पैकेज 250 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें ब्लैंकेट एक, बेडशीट, तकिया टूथपेस्ट और टूथब्रश, सेनेटाइजर, कंघी, नैपकिन आदि मिलेगा। साथ ही स्टॉल पर 25 रुपये में सेफ्टी किट भी रहेगा। इसमें हैंड ग्लव्स, सेनीटाइजर दो, नैपकिन दो आदि शामिल होगा। रेलवे ने इस स्टॉल को चलाने की जिम्मेदारी ब्रज सर्विसेज को दिया है। इसके बाद 190 रुपये में लग्जरी पैकेज है। इसमें टूथपेस्ट टूथब्रश और कंघी नहीं रहेगा। इसके अलावा 150 रुपये का प्रीमियम पैकेज भी होगा। अगर किसी यात्री को पैकेज नहीं लेना है तो वह एक ब्लैंकेट 100 रुपए में ले सकते हैं।
बता दें कि सीवान स्टेशन पर स्टाल का निर्माण शुरू हो गया है। ऐसी संभावना है कि जल्द ही स्टाल चालू हो जाएगा। पहले स्लीपर बोगी में ब्लैंकेट और चादर नहीं मिलता था। इससे स्लीपर बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों को घर से ब्लैंकेट और बेडशीट ले जाना पड़ता था। लेकिन आप स्लीपर बोगी वाले यात्री भी स्टेशन के स्टॉल से कम दाम में डिस्पोजेबल ब्लैंकेट कंबल यादी खरीद सकेंगे। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। हालांकि यह सच है कि पूर्व के भांति यात्रियों के पैकेट पर खर्च बढ़ जाएगा।