Published on May 7, 2022 1:20 pm by MaiBihar Media

शेखपुरा जिले के बरबीघा में एक ऐसे शिक्षक का गंदा चेहरा समाज के सामने आया है, जिससे शिक्षा जगत के लोग शर्मशार हो रहे है। एक एचएम ने विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है। जब इस घटना की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दे दी। तत्पश्चात बच्ची के माता-पिता और परिजन स्कूल पहुंच गए। जिसके बाद आरोपी प्राचार्य भाग खड़ा हुआ है। बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नाला रोड- दक्षिणी हनुमान नगर मोहल्ला में अवस्थित मौर्या पब्लिक स्कूल के संचालक सह प्राचार्य रंजीत कुमार इस मामले में आरोपी है। इस मामले में पीड़िता नाबालिग छात्रा के माता-पिता ने बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है। मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।

प्राचार्य व छात्रा नालंदा जिले के रहने वाले
बताया गया है कि इस विद्यालय में ज्यादातर पढ़ने वाले बच्चे -बच्चियां आवासीय हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं। इस विद्यालय में ही नालंदा जिला के ही 14 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा रहकर पढ़ाई कर रही थी। गुरूवार को अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान प्राचार्य रंजीत कुमार ने छात्रा का हाथ पकड़ा और एक कमरे में ले गया। वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान प्राचार्य ने छात्रा को किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी। घटना से भयभीत किसी तरह छात्रा ने देर रात फोन पर अपने माता-पिता को सूचना दी। जिससे उसके पांव तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें   पटना में तेजस्वी-रशेल का रिसेप्शन 14 जनवरी के बाद तय! मामा साधू यादव ने जतायी आपत्ति


पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज़
इधर इस घटना की प्राथमिकी बरबीघा थाना में दर्ज कराने के लिए परिजन पहुंचे तो पहुंच, पैरवी और पैसे का खेल होने लगा। इस दौरान पुलिस और पत्रकार में मामूली रूप से झड़प भी हुई। जिसके बाद मामला बिगड़ते देख आखिरकार पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पीड़िता के बयान के बाद हॉस्टल के मालिक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है। अब कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.