Published on May 7, 2022 12:16 pm by MaiBihar Media
अब ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए रहत की खबर सामने आई है। आईआरसीटीसी अब टिकट बुक करने वालों को बड़ी सुविधा दे रहा है। दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की तरफ से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में अब बदलाव किए गए है। बदलाव के बाद अब आप एक महीने में पहले से ज्यादा टिकट बुक करा सकते हैं। पहले आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से 6 टिकट तक बुक कर सकते थे। लेकिन अब यदि आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक कर लेते हैं तो इसका फायदा आपको मिलेगा। आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक करने के बाद अब आप एक महीने में 12 टिकट तक बुक करा सकते हैं।
नियम में बदलाव से मिलेगा लाभ
आईआरसीटीसी एप टिकट बुकिंग करने वाले सुधीर कुमार, रिशु राज, अमन अंकित, संतोष गुप्ता, श्रीधर सिंह ने बताया कि टिकट बुकिंग नियम में बदलाव से लाभ मिलेगा। पहले 1 माह में 6 टिकट बुक कर पाते थे लेकिन अब 12 टिकट बुक हो सकेंगे। कहना है कि टिकट बुकिंग नियम बदलाव के साथ साथ लंबी दूरी वाली ट्रेनों में कोच भी बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि छुट्टी के दिनों में ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट मिलना काफी मुश्किल हो रहा है।
आधार से लिंक करने का तरीका
- सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
- यहां यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें लें।
- लॉगइन करने के बाद ‘माय अकाउंट’ वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब अगले पेज पर आधार नंबर डालें और क्या सेंड ओटीपी ‘ पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को दर्ज करके वेरी फिकेशन करें
- संबंधित जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे लिखे ‘वेरीफाई’ पर क्लिक करें
- सबमिट के बाद आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। फिर आपके पास कन्फर्मेशन लिंक आएगा, जहां आपको अकाउंट को पहले लॉगआउट और फिर लॉगिन करना है। आखिर में केवाईसी स्टेटस में जाकर चेक करेंगे, तो आपको मिलेगा की आपका अकाउंट आधार से लिंक हो गया है।