Published on April 28, 2022 12:51 pm by MaiBihar Media
अपना इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज एम्स से डिस्चार्ज किया जाएगा । डॉक्टरों की सलाह के बाद लालू यादव 30 अप्रैल को पटना भी जा आ सकते हैं। अपको बता दें कि 22 अप्रैल को रांची हाईकोर्ट ने लालू यादव को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में बेल दी थी। वह इस मामले में जेल में थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि वे अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रहेंगे।
राजद समर्थकों में खुशी का माहौल
वहीं इस सूचना के बाद राजद समर्थकों में जकर उत्साह देखा जा रहा है। इस बात की जानकारी होने के बाद समर्थकों ने कहा कि राजद सुप्रिमों की तबियत फिलहाल ठीक है। तीस को राजधानी पटना में आने की संभावना है। वहीं राजद में पार्टी में हो रही हलचल को लेकर कहा कि राजद सुप्रीमो के आते ही सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।