Published on April 27, 2022 12:47 pm by MaiBihar Media
छपरा-सीवान रेलखंड के सिसवन ढाला के पास आज बुधवार को एक अधेड़ ने ट्रेन के आगे छलांल लगा दी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मोहल्ल निवासी भरत चौधरी के रुप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी भरत ने तय की थी। कुछ दिनों के बाद ही बरात आने वाली थी । परिवार की हालत को देखकर भरत काफी परेशान चल रहा था।
जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
इस घटना की जानकारी मिलते ही भरत के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौक पर जीआरपी की टीम पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना को लेकर सिसवन ढाले पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मजदूरी कर चलाता था परिवार
मृतक के स्वजनों ने बताया कि भरत चौधरी घर का इकलौता कमाउ सदस्या था। किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार को चलाता था। भरत की तीन बेटियां है व एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी तय थी जो हाल के दिनों में ही होने वाली है ।