Published on April 27, 2022 11:03 am by MaiBihar Media
औरंगाबाद से एक दु:खद घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक मोपेड बाइक में अचानक आग लग गई। जिसके कारण दो सहोदर भाई जिंदा जल गए। जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरे भाई की हालत नाजुक है । जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। यह घटना कामा बिगहा की है। मृतक की पहचान सरपंच पाठक के रूप में की गई है जबकि जख्मी नारायण पाठक उनके सहोदर बड़े भाई है।
जानिए पूरा घटनाक्रम
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोपेड पर सवार दोनों भाई कहीं से आ रहे थे। इसी दौरान मोपेड में आग लग गई। आग की लपट काफी तेज थी। जिसमें दोनों भाई जल गए। बाइक कुछ दूर जाकर जाकर गिर गई। आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया। तबतक एक भाई की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे की सांसें चल रही थी। जख्मी को इलाज के लिए लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया।