Published on April 26, 2022 10:27 am by MaiBihar Media
लालू के लाल और अपने अंदाज में कुछ भी कहने के लिये चर्चित विधायक तेजप्रताप यादव ने कहा है कि वो अपने पिता की विचारधारा पर चलते हैं। उन्हें पार्टी में हमेशा अपमान मिला है। इसके चलते ही वो पिता से मिलकर राजद से इस्तिफा देंगे।आपको बता दें कि जिस दिन इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था उस दिन राजद कार्यालय में युवा राजद के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप पर जमकर मारपीट व गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है। आपको बता दें कि इससे एमएलसी चुनाव लड़े अनिल सम्राट से भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था।
रामराज ने कहा- बंदकमरे में कपड़े उतारकर पीटा गया
रामराज ने आरोप लगाया कि तेजप्रताप ने लालू-राबडी आवास में एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया व खुद व अपने सहयोगियों से मिलकर जमकर मारपीट की। रामराज ने कहा कि तेजप्रताप ने उन्हें कहा कि 18 मिनट में उन्हें 500 से ज्यादा बार गालियां दी और बंद कमरे में कपड़े उतारकर पीटा गया। रामराज ने कहा कि तेजप्रताप ने तेजस्वी, लालू यादव व जगदानंद सिंह के बारे में भी गंदी गंदी बाते की व अपशब्द का इस्तेमाल किया।
तीन दिनों तक नहीं हो सकी कोई कार्रवाई
रामराज ने कहा कि इस घटना की जानकारी मौने उसी दिन पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारियों को दी। इस घटना की जाकनारी पर जगदाबाबू ने कहा कि आप घट जाइये। इस पर कार्रवाई की जाएगी पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लिए मैं पार्टी से इस्तिफा दे रहा है।
तेजप्रताप ने भी पहले लगाए थे गंभीर आरोप
आपको बता दें कि तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव पर कई गंभीर आरोप लगाये थे पर बाद में मामले को शांत करा दिया गया पर सोमवार को अपने आप पर लगे गंभीर आरोपों से घबड़ाये तेजप्रताप ने ऐलान कर दिया है कि वे पार्टी से ही इस्तीफा दे देंगे।