Published on April 20, 2022 3:36 pm by MaiBihar Media

बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दारौंदा के बाद अब सीवान जिले के पचरुखी में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं शराब के सेवन से वहीं 3 अन्य लागों की हालत गंभीर बताई जा रही है है। परिजनों ने बताया कि सभी ने रात में शराब पी थी। इसके बाद पेट में दर्द की शिकायत करने लगे। जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया जहां सभी ने दम तोड़ा। वहीं मौत के बाद परिजनों ने वालों ने बिना पोस्टमॉर्टम के लिए शवों का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इस मौत को पुलिस सामान्य मौत बता रही है।


हदरियां गांव का है मामला
मामला पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का है। ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की जा रही है कि सभी ने एक साथ जहरीली पी थी। इस मौत की खबर चारों तरफ फैलने के बाद परिजनों कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : ट्रक से मिला 27 लाख का प्रतिबंधित कफ सिरप, चालक गिरफ्तार


मृतकों में इन लोगों का नाम है शामिल
मृतकों की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी अर्जुन राम, भीखम राम और बिंदा राम के रूप में की गई है। आसपास के लोगों की माने तो तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। वहीं परिजन इस पूरे लफड़े से बचने की कोशिस कर रहे है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार गांव में कुछ अन्‍य लोग भी बीमार हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।


चोरी छिपे किया शवों का संस्कार
इधर, मौत होने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने मंगलवार की रात से सुबह तक तीनों शवों का बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। वो चोरी छिपे श्मशान घाट पहुंचे थे। जहां जल्दी-जल्दी सारे कामों को निबटा कर आराम से घर लौट गए।

यह भी पढ़ें   सीवान : नवविवाहिता को ससुरालवालों ने जहर देकर की हत्या, पति समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस मान रही सामान्य मौत
पचरुखी के हरदिया गांव में 3 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद स्थानीय थाने की पुलिस सामान्य बता रही है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.