Published on April 11, 2022 9:28 am by MaiBihar Media
सासाराम जिले के नासरीगंज के अमियावार स्थित लोहा पुल के दिनदहाड़े चोरी को लेकर गठित की गई टीम ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि यह मामला पूरे बिहार में गर्म है। वहीं टीम ने इस मामले में सिंचाई विभाग के एसडीओ राधेश्याम सिंह सहित आठ लोगों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में विभाग का एक कर्मचारी अरविंद भी है।
पिकअप वैन, गैस कटर आदि सामान बरामद
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन, गैस के दो सिलिंडर, गैस कटर जब्त किया गया है। इसके अलावा लोहा बेचकर जमा की गई हजारों रुपए की राशि को भी नकद भी जब्त किया गया है।
चार अप्रैल को दिन में ही पुल लेकर भाग गए थे चोर
गौरतलब है कि नासरीगंज थाना के अमियावर स्थित आरा मुख्य नहर पर चार अप्रैल को 47 साल पुराने 20 टन के एक लोहा पुल को चोर दिनदहाड़े गैस कटर और जेसीबी से काट कर पीकअप पर लाद कर ले भागे थे। लोगों को जानकारी मिलने के बाद इस मामले ने तुल पकड़ा। जिसके काफी देर के बाद सोन नहर अवर प्रमंडल, नासरीगंज के जूनियर अभियंता के बयान पर नासरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।