Published on April 1, 2022 1:54 pm by MaiBihar Media
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। राजद सुप्रीमो की बिगड़ती सेहत को आधार बनाकर जमानत की गुहार न्यायालय से की गई थी। अपकों बता दें कि इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस अपरेश कुमार सिंह के नहीं आने पर शुक्रवार को मामले की सुनावाई स्थगित हो गई। लालू यादव की जमानत याचिका पर अब आठ अप्रैल को सुनवाई होगी।
लालू यादव 14 फरवरी से हैं जेल में
आपकों बता दें कि लालू यादव 14 फरवरी से ही जेल में हैं। इस दौरान उनकी बिगड़ती सेहत को देखते हुए उन्हें पहले RIMS में फिर बाद में AIIMS, दिल्ली रेफर किया गया था। कोर्ट ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को पांच साल और 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
समर्थकों ने जताई स्वास्थ्य को लेकर चिंता
वहीं लालू यादव के समर्थकों ने इसक खबर के बाद काफी चिंता जाहिर की है। कहा कि राजद सुप्रीमों की तबीयत काफी खराब चल रही है। उनकी स्वास्थ्य की हालत दिनबदिन बिगड़ती जा रही है। माननीय न्यायाल को जो फैसला होगा वह उचित ही होगा। आपकों बता दें की लालू यादव किडनी के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से ग्रसित है जिनका इलाज चल रहा है।