Published on March 31, 2022 9:23 pm by MaiBihar Media
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। विभिन्न जिलों में हर स्तर से तैयारी जारी है। इस क्रम में पटना नगर निगम द्वारा कुल 37 घाटों को चिन्हित कर सफाई एवं घास कटाव का कार्य करवाया जा रहा है। *नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण कर गंगा का स्तर, मिट्टी कटाव एवं बैरिकेडिंग आदि आवश्यक कार्यों का निरीक्षण किया।* इसके साथ ही *गुरूवार को माननीय महापौर श्रीमती सीता साहू द्वारा भी विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया।
महापौर द्वारा पटना नगर निगम के पदाधिकारीयों के साथ भ्रमण कर निर्देश दिया गया कि अविलंब घाटों की तैयारी पूरी की जाए।* नगर आयुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि घाट पर सुरक्षा एवं सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए।
इसके साथ ही महिलाओं के लिए विशेष रूप से चेंजिंग रूम का निर्माण करवा जाए एवं घाटों पर रौशनी, पीने के पानी एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था हो जिससे व्रतधारीयों को कोई परेशानी ना हो और व्रती अपना पर्व पवित्रता के साथ मना सकें।