Published on March 30, 2022 10:11 am by MaiBihar Media

औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक सभा को संबोधित किया। जहां उन्होने कहा कि सरकार को महंगाई अब डायन नहीं, बल्कि महबूबा लगती है। क्योंकि पेट्रोल 100 के पार, गैस 1000 पार है, लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। सरकार सिर्फ तोड़-मड़ोकर कुर्सी बचाने में लगी है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुकेश सहनी को रिचार्ज कूपन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
शराब खोजने में जुटी पुलिस और सीएम की सुरक्षा में हो रही चुक
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ही नहीं, बल्कि सरकस भी है। बिहार के सभी थाना से लेकर सरकारी दफ्तर तक लपरवाही हो रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। शराब पकड़ने में पुलिस ऐसे व्यस्त है कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा में भी चुक हो जा रही है। जहां सरकार सुरक्षित नहीं, वहां जनता कैसे सुरक्षित होगी। बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। प्रतिदिन लूट, हत्या व जघन्य अपराध हो रहे हैं। अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं।

मौका मिला तो करेंगे बेरोजगारी दूर, इसके लिए जनता का साथ जरूरी
दाउदनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि विधान परिषद में हमें विपक्ष की मान्यता प्राप्त नहीं है। जब विपक्ष मजबूत हो जाता है तो सरकार को काम करने पर मजबूर करता है। विपक्ष की मजबूती सरकार को चेतावनी देती है। हम चाहते हैं कि बिहार के विकास का हमें मौका मिले। पूरा विश्वास है कि देर-सबेर सही, लेकिन मौका जरूर मिलेगा। जब मौका मिलेगा तो सबसे पहले बेरोजगारी को दूर करेंगे।

यह भी पढ़ें   अहंकार किसी का नहीं चला है, नीतीश कुमार का भी नहीं चलेगा : आनंद मोहन
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.