Published on March 30, 2022 9:16 am by MaiBihar Media

1857 की क्रांति के महानायक रहे वीर कुंवर सिंह की जन्मभूमि जगदीशपुर में मंगलवार को जमकर बवाल मचा, मामला एक युवक को पीटपीटकर मार डालने का था। मृतक का नाम कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह था। वह जगदीशपुर निवासी स्व. कुंवर विजय सिंह के पुत्र और वीर कुंवर सिंह के वंशज थे। जब इस बात की जानकारी लोगों को मिली तो लोग आक्रोशित हो गए और पांच घंटे तक जमकर बवाल मचाया। वहीं परिजनों ने वीर कुंवर सिंह के किला में तैनात सीआईटी के जवानों द्वारा पिटाई किए जाने से मौत होने का आरोप लगाया है। मामला बिगड़ता देख काफी संख्या में पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची व आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गई। काफी मान मनव्वल के बाद में किसी तरह समझा कर देर शाम शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेजा गया।

कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह

प्रशासन की मिलीभगत से हत्या करने का आरोप
मृतक कुंवर रोहित सिंह की मां सह भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह ने कहा कि वह वीर कुंवर सिंह की पौत्रवधु हैं। मेरे बेटे कि साजिश के तहत व प्रशासन की मिलीभगत से हत्या कराई गई है। क्योंकि वीर कुंवर सिंह किला परिसर में उनके पुत्र रोहित उर्फ बबलू सिंह सीआईटी जवानों द्वारा किये जा रहे गलत कार्यों के विरोध करते थे। जिसको लेकर जवानों ने मारपीट कर उन्हें रेफरल अस्पताल के गेट के सामने सोमवार की देर रात फेंक दिया। जहां मंगलवार की दोपहर 2 बजे उनकी मौत हो गयी।
कार्रवाई नहीं हुई तो हिल जाएगा देश : पुष्पा सिंह
कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत के बाद मां पुष्पा सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के पोता की हत्या हुई है। मैं सरकार से मांग करती हूँ कि घटना की जांच करें। नहीं तो देश हिल जाएगा। मेरा बेटा हमेशा पुलिस-प्रशासन के गलत कार्यों का विरोध करता था। शराब और घोटाला के खिलाफ आवाज उठाता था। इसलिए पहले भी उसकी हत्या की साजिश की गयी थी। दोषी पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो अमित शाह का कार्यक्रम नहीं होने दूंगी और आत्मदाह करूंगी।
घटना की जांच की जा रही है, होगी कार्रवाई
वहीं मौके पर मौजूद एसडीपीओ ने कहा कि परिजनों ने सीआईटी के जवानों पर पिटाई करने और अस्पताल में इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें   आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों को नाश्ते में मिलेगा अंकुरित चना व गुड़
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.