Published on March 27, 2022 1:48 pm by MaiBihar Media
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 30 मार्च से पहले जारी हो सकता है। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शेष कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया तो पहले ही पूरी हो चुकी थी लेकिन पूर्वी चंपारण के उन 25 केंद्रों के छात्रों की कॉपियों की जांच में वक्त लगा है, जहां एक विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 24 मार्च को इस परीक्षा के बाद अब इन केंद्रों के छात्रों के कॉपियों का भी मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। अब रिजल्ट के पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन इंटरव्यू जारी है।इस बार मैट्रिक की परीक्षा 1525 केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें शामिल होने के लिए 16,48,894 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था। इसमें 8,06,705 छात्राएं और छात्रों की संख्या 8,42,189 है।
पिछले साल भी मैट्रिक की परीक्षा 24 फरवरी को ही समाप्त हुई थी। तब रिजल्ट पांच अप्रैल 2021 को जारी किया गया था। लेकिन बोर्ड प्रशासन ने इस बार इंटर का रिजल्ट भी पिछले साल से पहले जारी कर दिया और मैट्रिक के रिजल्ट में भी इसकी ही उम्मीद है।