Published on March 26, 2022 9:49 am by MaiBihar Media
सीवान जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव में भोजपुरी कलाकार खेसारी के गाने पर दो पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 10 लोग जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। इस घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, डंडा व रॉड बरामद
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में लाठी-डंडा और रॉड को बरामद किया गया। बताया जाता है कि बरौली के सुरवल गांव में गुरुवार की रात कुछ बच्चे खेसारी लाल यादव का गाना बजा रहे थे। जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ। बच्चों के बीच हुए मामूली सी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये।
पुलिस बरत रही सतर्कता : एसडीपीओ
वहीं घटना की सूचना पाकर आज दोपहर में जांच के लिए पहुंचे सदर एसडीपीओ ने पुलिस टीम पर हमला की बात से इंकार किया। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस के साथ बकझक हुई थी। गांव में पुलिस की चौकसी बढ़ाते हुए शांति-समिति की बैठक की जा रही है।