Published on March 23, 2022 11:16 am by MaiBihar Media
नालंदा में शराब से हुई मौत के बाद अब जिला प्रशासन अपनी किरकिरी कराने से काफी बच रही है। कही भी शराब की बरामदगी होती है तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करती है। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात गुप्त सूचना मिली की राजगीर स्थित बंगाली पाड़ा मोहल्ला स्थित केशव होटल में शराब छिपा कर रखी गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा। काफी छानबीन के बाद होटल से दो-तीन पैग शराब बरामद की गई। जिसके बाद होटल को अधिकारियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया। मौके से 2-3 पैग शराब, शराब की एक खाली बोतल व डिस्पोजल ग्लास बरामद किया गया है।
मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने भेजा जेल
गिरफ्तार लोगों में होटल संचालक बंगाली पाड़ा निवासी प्रियरंजन उपाध्याय, उपाध्याय टोला निवासी कारू कुमार उपाध्याय, रवि रंजन उर्फ विभाकर उपाध्याय और दीपक कुमार शामिल है। जांच में नशे की पुष्टि के बाद सभी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
होटल संचालक न अन्य तीन गिरफ्तार
स्थानीय लोगों सील होटल की अनुमानित कीमत 6 करोड़ से अधिक बता रहे है। वहीं पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान होटल से नशे की हालत में संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
अन्य होटल संचलकों में मचा हड़कंप
पुलिस की इस सख्ती के बाद व करोड़ों की प्रोपर्टी सील होने की सूचना पर अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। कई होटल संचालक अपने होटल को बंद कर रात में ही भाग निकले व जिनके होटल में पर्यटक ठहरे थे वो अपने-अपने स्टॉफ की रात में ही बदली करते देखे गए।
इस पूरी कार्रवाई के बाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना पर की गई है। शराब पीते होटल संचालक समेत चार को गिरफ्तार किया। मौके से कुछ अंग्रेजी शराब और एक खाली बोतल बरामद हुई।