Published on March 10, 2022 12:42 pm by MaiBihar Media
यह घटना गोपालगंज जिले की है। एक स्कूल के हॉस्टल से घर ले जाने से मां के मना करने के बाद एक तीसरी कक्षा का छात्र हास्टल की चार मंजिला छत पर चढ़कर छलांग लगाने की धमकी दे डाली। जिसके बाद वहां मौजूद परिजनों व हॉस्टल के कर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई। बच्चे को चार मंजिले छत पर चढ़ा देखकर शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे को छत से नीचे उतार दिया।
गोपालगंज में एक हास्टल में रहकर पढ़ाई करता है छात्र
नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी एक छात्र शहर के बंजारी रोड स्थित एक हास्टल में रहकर पढ़ाई करता है। ऐसे में मंगलवार को उसकी मां व मौसी बच्चे से मिलने के लिए हास्टल पहुंची थी। इस दौरान बच्चे ने अपनी मां से घर जाने की बात कहीं। इस दौरान मां ने घर जाने से मना कर दिया। जिससे नाराज होकर बच्चा हास्टल की चार मंजिले छत पर चढ़कर छलांग लगाने की धमकी देने लगा। जिसके बाद आनन फानन पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे को छत से नीचे उतार दिया। पुलिस ने बाद में बच्चे को समझा बुझा कर स्वजनों को सौंप दिया।