Published on February 24, 2022 10:49 am by MaiBihar Media
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में समाज सुधार अभियान के तहत मुंगेर, जमुई, लखीसराय की जीविका दीदियों को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि शराबबंदी के बाद कई लोगों ने इसका विरोध किया। लेकिन हमने शराबबंदी को लागू रखने का ठान लिया। अब भी कई जगहों पर जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। इसपर कई लोगों ने बड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला। सीएम ने साफ लहजे में चेताया कि शराब पियोगे तो मरोगे…। शराब बंदी कानून का विरोध करने वाले शराब बनाने में जहरीली सामाग्री का उपयोग करते हैं, इसके पीने से मौत होगी।
वैसे लोगों के विवाह कार्यक्रमों में न जाएं जो दहेज लेकर शादी कर रहे
वहीं इस दौरान सीएम ने मंच से अंतरजातीय विवाह करने वाली बबिता पासवान और राहुल मांझी को आदर्श विवाह बताते हुए एक लाख रुपए का चेक दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि अंतरजातीय विवाह भी समाज सुधार अभियान का एक हिस्सा है, लोग इसे बढ़ावा दें । वैसे लोगों के विवाह कार्यक्रमों में न जाएं जो दहेज लेकर शादी कर रहे हैं। उन्होंने जीविका दीदियों को भी इसपर अमल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाल विवाह होने से लड़कियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कोरोना से हमलोग जीतेंगे जंग
सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अब इस इलाके में कोरोना के कुछ ही मामले बचे हैं। हमे पूरा भरोसा है कि कोरोना से हमे पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि वैसे भी देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में बिहार कोरोना से काफी कम प्रभावित हुआ। पूरे देश में बिहार 24वें व 25वें नंबर पर रहा।