Published on February 23, 2022 1:16 pm by MaiBihar Media
शराब तस्करों पर नेकेल कसने की तैयारी जोरों पर है। अवैध शराब के अड्डों को खोजने लिए कई तरह के सरकार उपाय लगा रही है। इस निर्णय के बाद अब शराब के तस्करों में हड़कंप मच गया है। पहले पुलिस ने शराब की तस्करी पर रोक के लिए उड़नदस्ता की टीम बनाई थी और ड्रोन के कैमरे से शराब के अड्डों को खोज कर बर्बाद करने का सिलसिला चला। अब बिहार सरकार हेलिकॉप्टर से सर्वे कराकर अवैध शराब के धंधेबाजों पर नकले कसने को तैयार है। इसको लेकर मंगलवार को एक हेलिकॉप्टर को उड़ाया भी गया। मद्य निषेध आैर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पटना से बाढ़ तक हेलिकॉप्टस से गंगा के दियारे के इलाकों में का एक एरियल सर्वें किया। इस दौरान पांच से छह शराब के अड्डों की पहचान की गई। मद्य निषेध आैर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस और उत्पाद अधिकारियों को दे दी है।
मुख्यमंत्री ने भी ली इस कार्रवाई की जानकारी
इस पूरे कार्रवाई का विडियो बनाया जाएगा। जिसके बाद ड्रोन की मदद से उत्पाद और पुलिस की टीम एक रणनीित बनाकर अवैध शराब के भटि्ठयों को ध्वस्त करेगी। मुख्यमंत्री ने भागलपुर से लौटने के बाद इस कार्रवाई की जानकारी भी ली थी। वरिय अधिकारियों की माने तो हेलिकॉप्टर से आज बुधवार को बक्सर इलाके में शराब के अड्डों की खोज की जाएगी। वहीं इस हेलिकॉप्टर की कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।
रोज चलेगा 6 से 7 घंटे तक यह अभियान
अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन रोज 6 से सात घंटे तक चलेगा और शराब के अड्डों को ध्वस्त किया जाएगा। जो योजना बनी है उसके अनुसार गंगा के तट और बक्सर से कटिहार तक और 11 चिह्नित किए गए इलाकों में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।