Published on February 23, 2022 12:10 pm by MaiBihar Media
भागलपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कुछ लाेग कहते थे कि शराबबंदी रहेगी ताे बिहार में टूरिस्टाें का आना कम हो जाएगा। लेकिन शराबबंदी के बाद बिहार में टूरिस्टों के आने में कोई कमी नहीं हुई, बल्कि और बढ गई हैं। लाेग कहीं घूमने जाते हैं ताे वहां की अच्छी चीज देखने जाते हैं, न की शराब पीने जाते हैं।
महात्मा गांधी ने भी कही थी शराबबंदी की बात
सभा को संबोधिति करते हुए सीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश काे अाजाद कराया। अाजादी की लड़ाई के दाैरान बापू ने शराबबंदी करने की बात कही थी। उन्हाेंने कहा था-शराब अादमी से उनका पैसा छीन लेता है, लोगों की बुद्धि भी हर लेता है। शराब इंसान काे शैतान बना देता है।
कुछ काबिल लोग करते है मेरे खिलाफ बात
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ काबिल व विद्वान लाेग मेरे खिलाफ बात करते हैं। लेकिन हम बिहार के विकास पर काम करते रहेंगे। 9 जुलाई 2015 काे जब पटना में कार्यक्रम का आयोन किया गया था ताे महिलाअाें ने शराबबंदी की मांग की थी। उस दाैरान कहा था कि अगली बार जब सरकार में अाएंगे ताे शराबबंदी लागू करेंगे। इसके बाद सरकार बनी अाैर शपथ ली ताे पहली बैठक 26 नवंबर 2015 में की। 1 अप्रैल 2016 काे शराबबंदी काे लागू किया। गांवाें में अभियान चलाकर बंद कराया। इसका शहरी इलाकों में विरोध भी हुआ।
पुराने दिनों की सीएम ने दिलाई याद
सीएम ने कहा पहले शाम हाेते ही लोग अपने घरों से निकलने की हिम्मत नहीं रखते थे। अब बिहार की स्थिति बदल गई है। लोगों को बेहतर तरीके से पता है पहले क्या माहौल था। किसी से कुछ छिपा नहीं है।
हर पंचायत में इंटर तक की पढ़ाई शुरू की
सीएम बाेले- हर पंचायत में इंटर तक की पढ़ाई शुरू की है। इसके लिए कैबिनेट में भी निर्णय लिया है। जहां जगह नहीं है, वहां पहले से चल रहे स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए 8 हजार कराेड़ से ज्यादा का बिल पास किया गया है