Published on February 22, 2022 1:46 pm by MaiBihar Media
सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है। पहले भी इसके लिए कई बार तिथि का निर्धारण किया गाया था वाबजूद अच्छी खासी संख्या में लोगों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र नहीं बनवाया और संबंधित कार्यालय में नहीं जमा कर सके। ऐसे में विभाग ने फिर से जीवन प्रमाणीकरण के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी तक निर्धारित की है। दरअसल अभी भी बहुत सारे पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराया जाना शेष है, जिसकी सूची प्रत्येक पंचायत भवन के लोक सेवा केन्द्र पर प्रदर्शित कर दी गयी है।
जीवन प्रमाणीकरण 28 फरवरी तक कराना अनिवार्य
शेष सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण 28 फरवरी तक कराना अनिवार्य है, अन्यथा उनको पेंशन भुगतान से वंचित कर दिया जायेगा। पेंशनधारी अपना जीवन प्रमाणीकरण अपने निकटवर्ती वसुधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से तथा प्रत्येक प्रखंड कार्यालय जाकर अपना जीवन प्रमाणीकरण करा सकते है। जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए पेंशनधारी अपना आधार कार्ड एवं पासबुक साथ ले जाना अनिवार्य है।
समस्या होने पर संबंधित कार्यालय से करें संपर्क
किसी भी तरह की सहायता के लिए पेंशनधारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अथवा अपने संबंधित प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
अब नहीं मिलेगा दोबारा मौका, बढ़ जाएगी परेशानी
जीवन प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि को आगे विस्तारित नहीं किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से अपील किया है कि वे निर्धारित तिथि के पहले अपना जीवन प्रमाणीकरण जल्द से जल्द से करवाना सुनिश्चित करें।