Published on February 3, 2022 11:59 am by MaiBihar Media
एक बार फिर बिहार लोक सेवा आयोग ने एक नोटिस जारी करते हुए (CDPO) बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण को लेकर यह निर्णय लिया गया है। वहीं, इस नोटिस को बीपीएसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। आपकों बता दें कि आयोग ने चौथी बार सीडीपीओं की पीटी की तिथि आगे बढ़ाई है। अब ये परीक्षा 15 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी 2022 होना था। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए फार्म को अप्लाई किया था वो BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इस नोटिस को देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस में यह बताया गया है कि आयोग ने 6 फरवरी को होने वाली बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया। यह परीक्षा अब 15 मई को होगी। वहीं इस परीक्षा को लेकर आवेदकों ने बड़ी तादाद में CDPO पद के लिए आवेदन दिया है। जहां बीपीएससी के पास लगभग 55 पदों के लिए 1 लाख 80 हजार आवेदन आए ह