Published on January 28, 2022 12:40 pm by MaiBihar Media
अपने यूट्युब चैनल पर शुक्रवार सुबह एक वीडियो जारी कर पटना वाले खान सर ने छात्रों से अपील की है कि वे आज के बंद में शामिल नहीं हों। उनकी सभी मांगों को मान लिया गया है। अगर छात्र ऐसा करेंगे तो फिर हमें कहीं भी जबाब देने में मुश्किल होगी। इस लिए अपील कर रहे है कि आज के बंद में कोई भी छात्र शामिल नहीं हो। आज कोई भी कुछ हिंसक कार्य कर देगा और आरोप छात्रों पर लगेगा। हम आपके साथ है। आपकी लड़ाई लड़ी जा रही है। वीडियों में खान सर ने कहा है कि रेलवे ने यह भी कहा है कि वन स्टूडेंट वन रिजल्ट होगा। 20 गुना ज्यादा रिजल्ट दिया जाएगा। आपकी लड़ाई में हम खड़े हैं। आपकों बता दें रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में गुरुवार को छात्र संगठनों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। इसमें राजनीतिक दलों ने भी बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है।
पत्रकार नगर में मुकदमा किया गया है दर्ज
खान सर पर राजधानी के पत्रकारनगर थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लगभग 400 अज्ञात छात्रों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है
खान सर डर गए है : पप्पू यादव
खान सर के वीडियो जारी करने के बाद इस मामले पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों को कुत्ते-बील्ली की तहर पुलिस वालोंं ने मारा, प्रयाग राज में मारा, पटना के मुस्लहपुर हाट में मारा, छात्रों को मार कर डराया जा रहा है। जब बच्चे पीटे जा रहे थे तो ये खान सर कहा थे? क्यों नहीं सड़क पर उतरे?। खान सर सुशील कुमार की दुहाई दे रहे है। डर के मारे ये लोग भाग गए और बाहर जाकर वीडियो जा कर रहे है। पप्पू यादव ने कहा कि ऐसा क्या हो गया जिसके दबाव में आप वीडियो जारी कर रहे है।