Published on January 23, 2022 1:24 pm by MaiBihar Media
आरपीएफ की टीम ने दरंभगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से चेकिंग के दौरान वैशाली के हाजीपुर रेलवे जंक्शन से 50 कहुआ को बरादम किया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान दो पिट्ठू बैग को देखा गया। सभी कछुआ दुर्लभ प्रजाति के हैं। जानकारी के अनुसार, वैशाली के हाजीपुर जंक्शन पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। ट्रेन में जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जेनरल बोगी के शौचाल पास से लावारिस हालत में दो बैग मिले जिसकी जांच के बाद उसमें कछुओं को देखा गया।
अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग व आरपीएफ की यह संयुक्त कार्रवाई थी। बरामद किए गए 50 कछुओं को भागलपुर भेजा जाएगा। यह तस्करी का मामला है। आपकों बता दें कि ट्रेन के जरीय तस्करी के मामलों में काफी इजाफा हो रहा है। शराब हो या कोई भी अवैध सामान का ट्रेन से तस्करी का मामला बढ़ते जा रहा है। आये दिन तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है और सामान को बरामद किया जा रहा है। वहीं इस गतिविधि के बाद आरपीएफ की टीम ने लगातार जांच अभियान को तेज करने की कवायद कर रही है।