Published on January 22, 2022 11:25 am by MaiBihar Media
यूपी में चुनाव को ले जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी की बात फिलहान बनती नहीं नजर आ रही है। भाजपा के रवैये से नाराज जदयू नेतृत्व आशा व्यक्त की जा रही है कि आज यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दे। आपकों बता दें कि यह लिस्ट 19 जनवरी को जारी किया जाना था। मगर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के कहने पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी को भाजपा से बात करने के लिये अधिकृत किया हुआ है। लेकिन 19 तारीख से अब तक इस बारे में भाजपा की तरफ से किसी रिस्पांस के खुले में न आने के चलते जदयू खुद को बहुत परेशान सा महसूस कर रहा है। जदयू, 5, 6 व 7 वें चरण की सीटों को लड़ना चाहती है। ये सीटें मध्य यूपी व पूर्वांचल की हैं। 19 तारीख को लिस्ट जारी होने की बात को टालते हुए ललन सिंह ने कहा भी था कि ‘आरसीपी सिंह ने भाजपा से गठबंधन पर शीघ्र निर्णय होने की बात बताई है। मैंने शीघ्र निर्णय लेने की बात कही है। 51 उम्मीदवारों के नाम को एप्रूव करते हुए मैंने कह दिया है कि अगर तालमेल का निर्णय शीघ्र नहीं होता है, तो नामों को जारी कर दिया जाये।